हैलमेट पहनने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल

कंट्रोल रूम में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक हैलमेट पहनने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हैलमेट पहनने हेतु पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की। बैठक में पंप संचालकों ने हैलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने की सहमति जताई। वही अधिकारियों ने भरोसा जताया कि बिना हैल्मेट के पेट्रोल डालने के लिए विवाद करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसपी ने कहा कि हैलमेट धारण नहीं करने से सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में मृत्यु का 90 प्रतिशत कारण हैड इंजरी होता है। एसपी ने संस्कारधानीवासियों से अभियान में सहयोग करने व दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क वाले हैलमेट पहनने की अपील की है। बैठक में एएसपी गोपाल खांडेल, प्रदीप शेंडे, डीएसपी मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, टीआई हेमंत बरैया, सुश्री पल्लवी पांडे, सूबेदार मोहन सिंह एवं आधा सैकड़ा से अधिक पेट्रोल पंप संचालक मौजूद थे।

 

Created On :   18 Oct 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story