- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ओपन बुक एग्जाम स्नातक अंतिम वर्ष व...
ओपन बुक एग्जाम स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्र 19 जून को वेबसाइट पर होंगे अपलोड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र 19 जून को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। विद्यार्थी प्रश्न पत्र विवि वेबसाइट या एसआईएस के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थियों को ए-4 साइज की कॉपियों में उत्तर लिखकर 28 जून तक संबंधित महाविद्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर जमा करानी होगी। परीक्षा कंट्रोलर प्रो. नीलकंठ पेंडसे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे विद्यार्थी जो कोविड-19 के कारण संबंधित महाविद्यालयों में जाने में असमर्थ होंगे वे संबंधित िजले के लीड कॉलेज में डाक के जरिए 30 जून तक कॉपियाँ जमा कर सकेंगे। ओपन बुक एग्जाम में यदि छात्र किसी रिश्तेदार, दोस्त या फिर अपने भाई-बहन से उत्तर पुस्तिकाएँ लिखवाता है तो उस पर नकल प्रकरण दर्ज होगा।
Created On :   2 Jun 2021 7:37 PM IST