सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी कार चालक की बेरहमी से कर दी पिटाई, एक गिरफ्तार बाकी आरोपियों की तलाश

openly hooligan car driver brutally beaten on the road
सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी कार चालक की बेरहमी से कर दी पिटाई, एक गिरफ्तार बाकी आरोपियों की तलाश
नागपुर सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी कार चालक की बेरहमी से कर दी पिटाई, एक गिरफ्तार बाकी आरोपियों की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भोले पेट्रोल पंप के पास एक बाइक-कार के बीच टकराव हो जाने पर आरोपी निखिल हिरणवार और उसके साथियों ने कार सवार की जमकर पिटाई की। कार चालक के कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर-अमरावती रोड पर भोले पेट्रोल पर खुलेआम गुंुडागर्दी करते कुछ युवकों का गिरोह नजर आया। दरअसल पेट्रोल पंप से कार चालक ईंधन भरकर निकला। इस दौरान उसकी कार से बाइक टकरा जाने पर कार का मिरर टूट गया। कार चालक नीचे उतरा तो बाइक सवार निखिल हिरणवार सहित अन्य लोग वहां जमा हो गए। आरोपी निखिल हिरणवार और उसके साथियों ने कार सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सीताबर्डी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस के निर्देश पर आरोपी निखिल हिरणवार सहित अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी निखिल हिरणवार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   24 Jan 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story