दोस्तों के साथ मिलकर 4 घरों में पान दुकान संचालक ने की थीं चोरियाँ

पत्रकारवार्ता में एसपी ने दी जानकारी दोस्तों के साथ मिलकर 4 घरों में पान दुकान संचालक ने की थीं चोरियाँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो िक पान दुकान का संचालन करता था और उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर 4 घरों में चोरी की थी। पुलिस ने उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर 7 लाख रुपए कीमत के सोने-चाँदी के जेवर एवं इलेक्ट्रानिक सामान भी जब्त किया है।
पुलिस कंट्रोल-रूम में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एवं संजीवनी नगर टीआई शोभना मिश्रा ने बताया कि बीते 29 जून को महावीर परिसर धनवंतरी नगर निवासी 55 वर्षीय आशा रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चाँदी के जेवर सहित नकद 20 हजार रुपए भी गायब कर दिए हैं। इसी प्रकार मडफ़ैया निवासी 32 वर्षीय अंकुर साहू, 1 जुलाई को मडफ़ैया निवासी 50 वर्शीय उमा चौधरी तथा गंगा नगर नवनिवेश कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय चंद्रभान
यादव ने भी अपने यहाँ चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन सभी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जब जाँच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज में बरगी पटेल मोहल्ला निवासी संदेही दीपक तेकाम से जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह मढिय़ा में पान की दुकान लगाता है और अपने साथी दमोह निवासी पवन उर्फ आकाश ठाकुर तथा उसके एक दोस्त राकेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर उसने इन चारों चोरियों को अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पवन उर्फ आकाश एवं राकेश विश्वकर्मा पूर्व में भी चोरी कर चुके हैं और 5 वर्ष बाद जेल से बाहर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों से सोने-चाँदी के जेवर, 1 कूलर, 1 टीवी, 1 मिक्सी, साउंड सिस्टम, 1 लैपटाप, 1 प्रेस, 1 आईपैड एवं 1 गैस सिलेंडर सहित 7 लाख रुपए का माल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   8 Sept 2022 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story