भारतीय वायुसीमा में नहीं उड़ा कोई प्लेन, पाक के दावों को भारत ने किया ख़ारिज
![<![CDATA[pak jet fighter coes in siachen glacier]]> <![CDATA[pak jet fighter coes in siachen glacier]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/pak-jet-fighter-coes-in-siachen-glacier-951_730X365.jpg)
टीम डिजिटल, नेशनल डेस्क. भारत पाक के बीच तनाव का मामला नया नहीं है, इससे पहले भी पाक नापाक हरकतें करता रहा है।
भारतीय सेना के पाकिस्तान की चौकी की तबाही का वीडियो जारी करने के बाद पाक एयर फोर्स बौखला गई है। सियाचिन ग्लेशियर के स्कर्दू में फाइटर प्लेन्स को उड़ान भरते देखा गया है। वहीं भारतीय वायुसेना ने पाक मीडिया के उन सभी दावों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि पाक ने भारतीय सीमा में अपने फाइटर जेट उड़ाए हैं।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक भारतीय वायुसीमा में पाक का कोई फाइटल प्लेन नहीं देखा गया है। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी एयरफोर्स ने दावा किया था कि सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक स्कर्दू में पाक ने अपने फाइटर जेट उड़ाए हैं।
पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख सुहैल अमान ने अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बुधवार को सियाचिन के स्कर्दू में दौरा किया। अमान ने पायलटों और टेक्निकल स्टाफ से भी बात की और खुद मिराज फाइटर प्लेन उड़ाया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमावर्ती इलाकों में मौजूद सभी एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है जिसके बाद लड़ाकू विमान भी उड़ाए गए। मिराज भी इस ड्रिल का हिस्सा बताया गया है।
Created On :   24 May 2017 3:22 PM IST