- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पंचायत चुनाव: लोडेड पिस्तौल लेकर...
पंचायत चुनाव: लोडेड पिस्तौल लेकर पहुँचा पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जनपद कार्यालय पनागर में पूर्व जनपद अध्यक्ष योगिता पटैल का पति योगेश पटैल अपनी लायसेंसी िपस्तौल लेकर पहुँचा। सूचना िमलने पर पनागर पुलिस मौके पर पहुँची और योगेश को हिरासत में लेते हुए उसकी िपस्तौल जब्त कर ली। टीआई पनागर आर के सोनी ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली थी िक जनपद कार्यालय में चुनाव के लिए भरे गए फार्मों की जाँच हो रही है, और योगेश अपना प्रभाव जमाने के लिए लोडेड पिस्तौल लेकर घूम रहा है। श्री सोनी के अनुसार सूचना पर वे स्टाफ के साथ जनपद कार्यालय पहुँचे और योगेश के कब्जे से लायसेंसी िपस्तौल और मैगजीन में पाँच कारतूस जब्त किए। योगेश के खिलाफ धारा 188 और 30 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे िगरफ्तार कर लिया गया है।
लायसेंस होगा निरस्त
टीआई सोनी ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा 12 दिसंबर के पूर्व सभी शस्त्र धारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित करते हुए लायसेंसधारियों को संबंधित थाने में शस्त्र जमा करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद योगेश द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया, लिहाजा उसका लायसेंस िनरस्त कराने के लिए पुलिस प्रतिवेदन पेश करेगी।
Created On :   22 Dec 2021 11:21 PM IST