- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पंचायत चुनाव: समय पर दुरुस्त हो...
पंचायत चुनाव: समय पर दुरुस्त हो जाएँ सभी व्यवस्थाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में सोमवार को आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने मैन पॉवर, प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, सारणीकरण, सामग्री वितरण और वापसी, मतदान दल, मत-पत्र व फ्लैक्स-बैनर के मुद्रण, स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल रूम, ईव्हीएम कमिश्निंग, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, गार्ड व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, मतगणना के दिन बैरिकैडिंग, मतदाता जागरुकता, चुनाव बैठकों आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार एक विशेष समय सीमा में सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम, विमलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नॉमिनेशन के साथ देना होगा जाति प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र -
पंचायत चुनाव में आरक्षित पद से चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र देना होगा। यदि जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी को अपना जाति संबंधी शपथ-पत्र नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय सेंस समिति गठित -
जिला पंचायत की सीईओ एवं नोडल अधिकारी सेंस रिजु बाफना ने पंचायत निर्वाचन को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के लिए ब्लॉक स्तरीय सेंस समिति का गठन किया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष राजस्व अनुभागीय अधिकारी होंगे और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के सीडीपीओ व शिक्षा विभाग से बीईओ बीआरसी सदस्य होंगे।
पहले दिन नौ नॉमिनेशन फॉर्म ले गए अभ्यर्थी -
चुनाव अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट पहुँचकर नॉमिनेशन फॉर्म लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन नौ अभ्यर्थियों द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म लिए गए।
Created On :   13 Dec 2021 11:05 PM IST