घर में घुसा पैंगोलिन, गोहेरा समझकर परिवार ने दहशत में गुजारी रात

Pangolin entered the house, mistaking it as Gohera, the family spent the night in panic
घर में घुसा पैंगोलिन, गोहेरा समझकर परिवार ने दहशत में गुजारी रात
घर में घुसा पैंगोलिन, गोहेरा समझकर परिवार ने दहशत में गुजारी रात



डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल स्थित रिछाई इलाके में रहने वाले सुशील यादव के घर में शनिवार की देर रात विलुप्त प्रजाति का वन्य जीव पैंगोलिन पहुँच गया। पैंगोलिन को गोहेरा समझकर यादव परिवार के सदस्य दहशत में आ गए। उसे भगाने के लिए कई बार प्रयास भी किए लेकिन पैंगोलिन बार-बार घर की दीवार से चढ़कर घर के अंदर घुसता रहा। जिसके कारण पूरी रात यादव परिवार के सदस्य दहशत में रहे। सुबह होने पर परिवार के लोग बाहर िनकले और समझे कि गोहेरा वापस लौट गया होगा, लेकिन जैसे ही सुशील बरामदे में पहुँचे पैंगोलिन उनके पास पहुँच गया। सुशील ने सर्प िवशेषज्ञ अंकित सेंगर को बुलाया िजसके बाद उन्हें पता चला कि िजसे वे लोग गोहेरा समझ रहे हैं, वो िवलुप्त प्रजाति का वन्य जीव पैंगोलिन है। अंकित ने रेस्क्यू करते हुए पैंगोलिन को अपने कब्जे में लिया और वन िवभाग की टीम को सौंप दिया।
पैंगोलिन का शहर में मिलना अच्छी खबर-
पैंगोलिन एक विलुप्त प्रजाति का वन्य जीव है। अंधविश्वास और कई तरह के रोगों में इसके अंगों से दवाइयाँ तैयार होने के कारण इसका शिकार भी तेजी से होता है। हाल ही में वन्य प्राणी अपराध िनयंत्रण ब्यूरो ने कई िगरोहों के कब्जे से जिंदा पैंगोलिन और उनके अवशेषों को बरामद करके बड़ी कार्रवाइयाँ भी की हैं। वन्य प्राणी िवशेषज्ञों का मानना है िक जबलपुर के िरछाई में पैंगोलिन का िमलना पर्यावरण के लिहाज से सुखद खबर है। वन विभाग ने भी इस घटना के बाद आसपास के एरिया में िनगरानी बढ़ा दी है।

Created On :   1 Aug 2021 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story