- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिला के आतंक से बस्ती में दहशत...
महिला के आतंक से बस्ती में दहशत , एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती बड़ा कुआं के पास बस्ती में रहने वाले एक परिवार ने एसपी को शिकायत देकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना था कि महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, जो कि क्षेत्र में रहने वालों को परेशान कर रही है। इस मामले में पूर्व में भी शिकायत की जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से मो. इरफान पिता स्व. अब्दुल रहमान ने परिवार की महिलाओं के साथ एसपी के समक्ष दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला आए दिन गाली-गलौज करती है।
मानसिक संतुलन ठीक नहीं
वह पीडि़त व उसके परिवार के सभी सदस्यों से अभद्रता कर प्रताडि़त कर रही है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसकी दिमागी बीमारी का इलाज भी चल रहा है। उक्त महिला के आतंक से मेरा परिवार व बस्ती में रहने वाले कई परिवार तंग आ चुके हैं और किसी दिन भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है। पीडि़त परिवार ने शिकायत पर कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित कटंगी बाईपास रोड पर बीती रात बेलगाम भागते किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए। सूत्रों के अनुसार सीओडी कॉलोनी, सुहागी निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई कृष्ण कुमार विश्वकर्मा जबेरा, दमोह में रहता था। कुछ समय पहले वह सुहागी, पन्नी मोहल्ला में आकर रहने लगा था। 12 अगस्त की सुबह वह अपनी बाइक लेकर गांव जबेरा गया था। वहां से लौटते समय रात साढ़े 8 बजे के करीब वह कटनी बाईपास से करोंदा होते हुए अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह कटंगी बाईपास स्थित धर्मकांटा के पास पहुँचा, उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल को इलाज के लिए मेडाज अस्पताल ले जाया गया था, वहाँ चिकित्सकों की सलाह पर घायल को महाकौशल अस्पताल ले जाया गया, वहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   14 Aug 2019 3:14 PM IST