- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पंकजा ने डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को...
पंकजा ने डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव का किया बहिष्कार
डिजिटल डेस्क, बीड। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने 20 मार्च को हो रहे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया। पंकजा ने यह घोषणा कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। पंकजा का कहना है कि उनका फोरम पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पंकजा के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल चुनावो के बारे में सीधे राज्यपाल के पास शिकायत की गई थी, इसे बैंक चुनाव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के रूप में देख रहे थे, कुछ समय के लिए यह बैंक पूरी तरह कर्ज में डूबा था, लेकिन इसे फिर से उबारने के लिए काफी कोशिशें की गई थी। बीते पांच साल तक इसे सुचारू रूप से चलाया गया है। जब जिला बैंक की जिम्मेदारी हमें मिली, तो जमाकर्ताओं को भुगतान करने के लिए हजार रुपए तक नहीं थे।
अब तक 90 फीसदी पैसा उन लोगों को लौटाया गया है, जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में पैसा जमा किया है। बैंक 250 से 300 करोड़ रुपए के घाटे में था, हमने कोशिशें की, जिसके बाद 100 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। बैंक को लेकर हमने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। जिससे बैंक सही समय पर लाभ तैयार कर रहा है।
Created On :   19 March 2021 6:29 PM IST