पन्ना: जंगल में फांसी में लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही पड़ताल

Panna: The body of a young man found hanging in the forest, police is investigating
पन्ना: जंगल में फांसी में लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही पड़ताल
पन्ना: जंगल में फांसी में लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही पड़ताल


डिजिटल डेस्क पन्ना।  जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम इटवांखास निवासी 29 वर्षीय युवक नरेन्द्र सिंह यादव पिता सुम्मेर सिंह यादव  का शव   जंगल में स्थित नाले के समीप पेड़ में झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक युवक नरेन्द्र यादव  24 अक्टूबर 2019 को मवेशी चराने जंगल गया हुआ था। जंगल से वह जब घर नहीं आया तो उसके बड़े भाई द्वारा बृजपुर थाने में इसकी सूचना दी। सूचना के बाद थाना पुलिस द्वारा गुम इंसान प्रकरण दर्ज करते हुये लापता हुये युवक की तलाशी शुरू कर दी।  जांच के दौरान पुलिस को  जानकारी मिली कि सुल्तान फार्महाउस के पास नाला के करीब घने जंगल में पेड़ में फांसी के फंदे पर एक युवक की लाश झूल रही है, जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश तिवारी द्वारा पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया तथा मृतक के परिजनो ने फांसी पर लटके शव के गुम हुये युवक नरेन्द्र यादव के होने की पुष्टि की गयी जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल का पंचनामा तैयार करते हुये पेड़ में फांसी के फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया है। युवक ने फांसी किन कारणों की वजह से लगायी यह सामने नहीं आ सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां और उसके भाई की मौत भी फांसी लगाने की वजह से पूर्व में हुई थी। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते  हुए मामले को विवेचना में लिया है।

Created On :   29 Oct 2019 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story