- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर होकर चलेगी यशवंतपुर से...
जबलपुर होकर चलेगी यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच पार्सल एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश भर में चल रहे लॉक डाउन के कारण जरूरत की सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए रेलवे ने यशवंतपुर (बेंगलुरु) से गोरखपुर के बीच एक साप्ताहिक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 5 अप्रैल को यशवंतपुर से प्रारंभ होकर अगले दिन रात में 11.55 बजे पर जबलपुर आएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि साप्ताहिक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन यशवंतपुर से चेन्नई, नागपुर, इटारसी होते हुए जबलपुर आएगी जो यहाँ से सतना, प्रयागराज मार्ग से पटना होकर गोरखपुर पहुँचेगी। इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन गोरखपुर से बुधवार को चल कर जबलपुर होते हुए इसी मार्ग से वापस यशवंतपुर जाएगी। इस पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बैठने की सुविधा नहीं रहेगी। व्यापारी वर्ग इस मार्ग के किसी भी स्टेशन पर अपने माल के लदान एवं उतरान के लिए अपनी सामग्री, जीवन रक्षक दवाएँ तथा अन्य उपयोगी सामग्री, खाद्य सामग्री आदि परिवहन के लिए इस ट्रेन से भेज सकते हैं।
Created On :   4 April 2020 2:56 PM IST