माता-पिता भर्ती, पोती ने दी दादी को मुखाग्नि 

Parents admitted, granddaughter conferred grandmother
माता-पिता भर्ती, पोती ने दी दादी को मुखाग्नि 
माता-पिता भर्ती, पोती ने दी दादी को मुखाग्नि 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण से अपनों को खोने का दु:ख तब और बढ़ जाता है जब अंतिम समय में चेहरा भी देखने नहीं मिलता। नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मृतकों का अंतिम संस्कार कराया जाता है, जिसमें कई मौकों पर परिवार का कोई सदस्य भी मौजूद नहीं होता। ऐसी परिस्थितियों में एक मार्मिक दृश्य शहर के एक मुक्तिधाम में नजर आया, जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया को अलविदा कह चुकी एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार पोती ने कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए किया। जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी संगीत शिक्षिका श्रीमती संतोष सक्सेना कोरोना संक्रमित होने के बाद जबलपुर में इलाज करा रहीं थीं। कोरोना संक्रमण ने उनके बेटे और बहू को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद वे आईसीयू में भर्ती हैं। इसी बीच श्रीमती सक्सेना का निधन हो गया। ऐसे में उनकी 19 वर्षीय पोती अंशिका ने पीपीई किट पहनकर कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मुखाग्नि दी।
 

Created On :   1 May 2021 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story