- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना - मानिकपुर और इटारसी के बीच...
सतना - मानिकपुर और इटारसी के बीच स्पेशल ट्रेन बन कर दौड़ेंगी पैसेंजर गाडिय़ां, लगेगा एक्सप्रेस चार्ज

डिजिटल डेस्क सतना। तीन जोड़ी पैसेंजर गाडिय़ां इसी हफ्ते स्पेशल ट्रेन बन कर ट्रैक पर आ जाएंगी। कोरोना कॉल के बीच ट्रैक पर इन गाडिय़ों की वापसी पूरे एक वर्ष बाद हो रही है। सतना से मानिकपुर और सतना से इटारसी के बीच ये गाडिय़ां स्पेशल ट्रेन बन कर प्रतिदिन दौड़ेंगी। इन पर एक्सप्रेस चार्ज लगेगा। सभी गाडिय़ां सभी स्टेशनों में रुकेगी। यात्रा के लिए टिकट आरक्षित कराने की जरुरत नहीं होगी। यात्री बुकिंग काउंटर के अलावा आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से सामान्य दर्जे का टिकट खरीद सकेंगे। सभी गाडिय़ों में कुल 13 कोच होंगे, जिनमें 11 जनरल कोच और 2 एसएलआर होंगे। पश्चिम मध्यरेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि जबलपुर जोन में 6 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ां प्रारंभ की जा रही हैं, इनमें से अकेले 3 जोड़ी ट्रेन सतना से मानिकपुर और इटारसी के बीच चलाई जा रही हैं।
* इटारसी-सतना (05671)
7 अप्रैल से
आगमन : दोपहर 1.45 बजे
* सतना-इटारसी (05672)
8 अप्रैल से
प्रस्थान: दोपहर 12.05 बजे
* सतना-मानिकपुर (05765)
7 अप्रैल से
प्रस्थान : दोपहर 3.45 बजे
* मानिकपुर -सतना ( 05766)
7 अप्रैल से
आगमन : 9.25 बजे
* सतना-मानिकपुर ( 05763)
8 अप्रैल
प्रस्थान : सुबह 5.25 बजे
* मानिकपुर -सतना (05764)
आगमन : सुबह 10.45 बजे
Created On :   2 April 2021 6:57 PM IST