- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना रजिस्ट्रेशन चल रही पैथकेयर लैब...
बिना रजिस्ट्रेशन चल रही पैथकेयर लैब और इससे जुड़े 30 कलेक्शन सेंटर बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी पैथोलॉजी लैब्स और कलेक्शन सेंटर्स द्वारा कीं जा रहीं गड़बडिय़ां उजागर होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है। इस क्रम में बुधवार जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैथकेयर लैब को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया और इससे जुड़े 30 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर को बंद करने निर्देश जारी कर दिए। दरअसल जांच टीम को रामपुर स्थित मार्सग्रेट कलेक्शन सेंटर में कोविड जांच के लिए सेंपलिंग की जाने की सूचना मिली थी। टीम यहां पहुंची तो बात सही निकली। अनाधिकृत रूप से कोविड जांच हो रही थी। टीम ने जब कलेक्शन सेंटर के कर्मचारी से मुख्य लैब से जुड़ी जानकारी मांगी तो मार्बलसिटी अस्पताल में संचालित पैथकेयर का नाम सामने आया। जांच टीम मार्बल सिटी अस्पताल पहुंची तो पाया कि अस्पताल के बेसमेंट पैथकेयर लैब संचालित हो रही थी। लैब के पास सीएमएचओ कार्यलय का पंजीयन भी नहीं था। जांच टीम ने तुरंत नोटिस जारी करते हुए लैब बंद करने के निर्देश दिए और लैब द्वारा संचालित सभी कलेक्शन सेंटर्स की सूची लेकर उन्हें भी बंद करने के आदेश दिए।
बोर्ड पर लगाए तीन मुख्य लैब के नाम
टीम जब मार्सग्रेट पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर पहुंची तो देखा कि सेंटर संचालक द्वारा तीन मुख्य लैब एसआरएल, थायरोकेयर और पैथकेयर के नाम साइन बोर्ड पर अंकित किए गए हैं। जांच टीम के डॉ. प्रियंक दुबे ने कोविड जांच के लिए कहा तो सेंटर का कर्मचारी तैयार हो गया। टीम ने मुख्य लैब से जुड़े दस्तावेज मांगे तो पैथकेयर से जुड़ा दस्तावेज दिखाया। यहां से मार्बल सिटी अस्पताल में संचालित हो रही पैथकेयर लैब के बारे में जानकारी मिली। लैब द्वारा पिकअप सेंटर, साइडलैब जैसे नाम से सेंटर चलाए जा रहे थे।
4 साल से बिना पंजीयन चल रही लैब
पैथेकेयर लैब की जांच में यह बात सामने आई कि विगत 4 वर्षों से लैब बिना सीएमएचओ पंजीयन के चल रही थी। इस सबंध में जांच टीम ने अस्पताल से जानकारी मांगी तो अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि पैथकेयर के साथ आउटसोर्स एजेंसी के रूप में एग्रीमेंट है, जिसमें केवल अस्पताल के मरीजों की जांच हो सकती है। लैब द्वारा बाहर सेंटर संचालित किए जाने की जानकारी नहीं थी। जांच टीम में डॉ. केके वर्मा, डॉ. एहतेशाम अंसारी, डॉ. दुबे, डॉ.विभोर हजारी शामिल थे।
जारी किया नोटिस
पैथकेयर से केवल अस्पताल के मरीजों से जुड़ी जांचें करने का एग्रीमेंट है। बाहर सेंटर संचालित करने बात सामने आई है, जिसके बाद लैब को नोटिस जारी किया है।
डॉ. संजय नागराज, मार्बल सिटी अस्पताल
सख्त कार्रवाई की है
जांच टीम को पैथेकेयर लैब और इससे जुड़े 30 सेंटर, बिना पंजीयन संचालित होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद लैब और सेंटर बंद करने की सख्त कार्रवाई की गई हैै। जरूरत पडऩे पर संबंधित अस्पताल की जांच भी की जाएगी।
डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
Created On :   29 Dec 2021 11:32 PM IST