- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पवार ने कहा - संघर्ष की बजाय सबको...
पवार ने कहा - संघर्ष की बजाय सबको साथ लेने की भूमिका अपनानी चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दशहरा रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट की शिवसेना व शिंदे गुट की शिवसेना के बीच जारी संघर्ष के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सलाह दी हैं। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को संघर्ष की बजाय सर्वसमावेशी भूमिका अपनानी चाहिए और सामंजस्य से पूरी होनेवाली बातों की ओर ध्यान देना चाहिए। पवार की इस सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हसके (शिंदे गुट) ने कहा कि जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की खाना खाते समय गिरफ्तारी कराई थी तब आपने (पवार) ने समझदारी दिखाने वाली सलाह उस समय क्यों नहीं दी थी। म्हसके ने कहा कि तत्कालीन समय में पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे को अपना अपमान सहन नहीं हुआ था इसलिए कार्रवाई की गई थी। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री आदित्य का नाम लिए बिना कहा कि वर्तमान में युवराज के मन में जो कुछ मुख्यमंत्री शिंदे को लेकर आता है वे कहते है तो क्या राकांपा प्रमुख पवार युवराज को भी समझदारी दिखानेवाली सलाह देगे।
वहीं दशहरा सम्मेलन को लेकर जारी खीचतान को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने भी टिप्पणी की हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा सम्मेलन के बाद साफ हो जाएगा की जनता किसके साथ है। जबकि शिवसेना किसकी है यह चुनाव के बाद स्पष्ट होगा। सत्ता जिसके हाथ में होती है वह अपने अनुरुप ही फैसला लेता है। वर्तमान में फिलहाल यही स्थिति दिख रही है। दशहरा सम्मेलन को लेकर विवाद पैदा करने का कोई अर्थ नहीं है। शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने दशहरा सम्मेलन की शुरुआत की थी। शिवसेना में फूट के बाद दशहरा सम्मेलन की अनुमति को लेकर शिंदे गुट की ओर से मुंबई महानगरपालिका के पास किए गए आवेदन में दावा किया है कि उनकी शिवसेना ही सच्ची शिवसेना है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे गुट की ओर से भी दशहरा सम्मेलन की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। आनेवाले कुछ दिनों स्पष्ट होगा कि शिवाजी पार्क में किसे दशहरा सम्मेलन की अनुमति मिलेगी।
Created On :   4 Sept 2022 2:52 PM IST