- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवती के मोबाइल से पर्सनल वीडियो...
युवती के मोबाइल से पर्सनल वीडियो चोरी कर वायरल किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सेंटर में युवती अपना मोबाइल भूल गई। उक्त मोबाइल का लॉक खोलकर सेंटर संचालक ने युवती का पर्सनल वीडियो निकाला और उसे वायरल कर दिया। जानकारी लगने पर युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर गली नंबर 5 में आनंद राय ऑनलाइन सेंटर चलाता है। अक्सर इस सेंटर पर काम कराने के लिए आने वाली 25 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले सेंटर पहुँची और जल्दबाजी में अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया। सेंटर संचालक ने मोबाइल अपने पास रख लिया और उसका लॉक खुलवाने के बाद युवती का पर्सनल वीडियो अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिया। उक्त वीडियो उसने किसी युवक को भेजा जो कि युवती का रिश्तेदार निकला। युवती को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने सेंटर संचालक आनंद राय के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर िलया है
Created On :   2 Nov 2022 11:16 PM IST