पाँच लाख की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ पीएफ डिपार्टमेंट का सागर रीजनल कमिश्नर

बीआर एंड कंपनी के संचालक ने जबलपुर ईओडब्ल्यू में की थी शिकायत पाँच लाख की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ पीएफ डिपार्टमेंट का सागर रीजनल कमिश्नर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बीड़ी बनाने वाली एक फर्म पर कार्रवाई का दबाव बनाकर रिश्वत मांगने वाले भविष्य निधि डिपार्टमेंट के सागर संभाग में पदस्थ रीजनल कमिश्नर सतीश कुमार को ईओडब्ल्यू की टीम ने 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सागर सिविल लाइन स्थित सतीश के घर में ईओडब्ल्यू जबलपुर और सागर इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सतीश कुमार ने फर्म के संचालक से रिश्वत में 10 लाख रुपए माँगे थे, जिसकी पहली किश्त का भुगतान लेते हुए वह ट्रैप हो गया। सतीश के खिलाफ बीआर एंड कंपनी के संचालक सागर निवासी अनिरुद्ध िपम्पलापुरे ने जबलपुर ईओडब्ल्यू में रिश्वतखोरी की शिकायत की थी।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर इकाई के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया िक 3 जून को अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने ईओडब्ल्यू एसपी कार्यालय सागर में सतीश कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में अनिरुद्ध ने बताया था कि उसकी फर्म के विरुद्ध कार्रवाई का दबाव बनाकर सतीश कुमार 10 लाख रुपये रिश्वत की माँग कर रहे हैं। श्री राजपूत के अनुसार निरीक्षक उमा आर्य से शिकायत की जाँच कराई गई। जिसमें अनिरुद्ध व सतीश कुमार के बीच रिश्वत की माँग संबंधी बातचीत की रिकॉर्डिंग कराने के बाद जबलपुर से टीम सागर पहुँची और स्थानीय टीम के कॉर्डिनेशन के बाद रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए सतीश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक उमा नवल आर्य, स्वर्णजीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडे, चंद्रजीत यादव, गोविंद यादव, सोनल पांडे, विशाखा तिवारी, रोशनी सोनी, अतुल पंथी, आसिफ खान, राम सजीवन यादव, शेख नदीम, अफसर अली, सगीर खान समेत जबलपुर व सागर इकाई के अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।

Created On :   5 Jun 2022 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story