- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेलबाग का फड़बाज गौर में खिला रहा...
बेलबाग का फड़बाज गौर में खिला रहा था जुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के गौर स्थित भटरिया हिनौतिया के जंगली इलाके में जमे एक जुआ फड़ पर बीती रात पुलिस ने छापा मारा। मौके से कुछ जुआड़ी भाग िनकले, लेकिन 4 लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया गया। आरोपियों से 4 मोबाइल फोन और 15 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। पकड़े गए जुआडिय़ों ने पुलिस को बताया िक उक्त फड़ का संचालन बेलबाग क्षेत्र का शातिर बदमाश सावन जाट कर रहा था, जो अपने गुर्गे के साथ नाल की पेटी लेकर भाग िनकला। बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया िक मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात भटरिया हिनौतिया के जंगल मैदान में दबिश दी गई। जहाँ जुआ खेलते हुए रद्दी चौकी िनवासी अकरम खान, गंगा नगर गढ़ा िनवासी पुरुषोत्तम उर्फ गुड्डू केवट, खटीक मोहल्ला घमापुर िनवासी अनूप सोनकर, लालमाटी निवासी दुर्गा प्रसाद साहू पकड़े गए। इनके अलावा भागने वाला फड़बाज बेलबाग कंजड़ मोहल्ला िनवासी सावन जाट और कटियाघाट िनवासी िनहाल सेन थे। सभी आरोपियों के िखलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह गौर स्थित पड़रिया नदी के पास जुआ खेलते हुए अंकित पटेल, अंकित श्रीवास्तव और गिरानी लाल यादव को िगरफ्तार किया गया है।
Created On :   21 Feb 2022 10:04 PM IST