- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Phone numbers of Police and RTO will labelled on auto rickshaw
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑटो पर चस्पा हो रहे थाना प्रभारियों और आरटीओ के फोन नम्बर, सवारियां कर सकेंगी शिकायत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ऑटो में सफर करने वाली सवारियों की शिकायतों को दूर करने के लिए ऑटो में यातायात थाना प्रभारियों और आरटीओ अमले के नम्बर अंकित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर सवारियां अपनी शिकायतें उक्त नम्बर के जरिए दर्ज करा सकें। यह कार्य एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देश पर हो रहा है, जिसकी शुरूआत एएसपी ट्रैफिक अमृत मीणा ने यातायात थाने के सामने से की। अधिकारियों के ये नम्बर्स एक स्टीकर में अंकित हैं, जिसे नगर में संचालित सभी ऑटो-आपे में ड्राइवर सीट के पीछे चस्पा किया जाएगा। इस संबंध में एसपी अग्रवाल ने सभी यातायात थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि ऑटो से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचकर विधि संगत कार्रवाई करें। वहीं आने वाले समय में ड्राइवर सीट पर सवारी बैठाने वालों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करें और ऑटो तुरन्त जब्त कर लिए जाएं।
जेब काटने और मोबाइल चोरी की घटनाएं आम
विगत दिनों ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों की जेबें काटने, मोबाइल चोरी करने एवं ठगी करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। ऑटो चालकों के विरुद्ध दर्ज अपराध में गिरफ्तारी के दौरान जब उनसे पूछताछ की गई तो यह पता चला कि अनेकों ऑटो चालक जेब काटने के मकसद से ही सवारी को ड्राइवर सीट के बाजू में बैठाते हैं। उपरोक्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए एसपी द्वारा निर्देशित किया गया है कि एक विशेष अभियान चलाकर ऑटो चालकों को हिदायत दी जाए तथा इसके उपरांत भी नहीं मानने पर दोषी चालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ड्राइवरों के रिकॉर्ड मेन्टेन किए जाएं
ट्रैफिक पुलिस को प्रत्येक ड्राइवर को पहचान कर उसके बार-बार अपराध करने पर उसका रिकॉर्ड मेन्टेन रखने, उसका लाइसेंस जब्त करने, परमिट निरस्त करने जैसे सुझाव भी मिल रहे हैं। पूर्व में भी जेबें काटने तथा ठगी करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध चोरी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई थी। इसलिए संबंधित थाना प्रभारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा ऐसे सभी ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने हेतु प्रतिवेदन तैयार किए जा रहे हैं, जिसे परिवहन अधिकारी को भेजा जाएगा।
नगर पुलिस का सहयोग जरूरी
एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑटो चालकों को पटरी पर लाने का कार्य केवल यातायात पुलिस के स्तर पर संभव नहीं है। अत: सभी थाना प्रभारी इसमें गंभीरतापूर्वक रुचि लेकर प्रयास करेंगे। सभी नगर पुलिस अधीक्षक तथा उपपुलिस अधीक्षक यातायात इसकी सतत मानीटरिंग करेंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस बाप ने पार कर दी दरिंदगी की हद, सगी बेटी के साथ कर रहा था गंदा काम, मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: निगरानीशुदा बदमाश कर रहा था लूट की वारदात
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्वारीघाट में मिला छात्र का शव, दोस्तों के साथ स्नान के लिए निकला था घर से
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां पूर्ण - रवाना होंगे दल , मतदान 29 को
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख बचाने दौड़ा पति भी जला, दोनों की हालत गंभीर