- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Physically relation make with Mutual consent is not a rape-Court
दैनिक भास्कर हिंदी: सहमति से संबंध बनाना रेप नहीः कोर्ट ने आरोपी को किया बरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे ठाणे कोर्ट ने बलात्कार के आरोप से 56 साल के एक आरोपी को बरी करते हुए स्पष्ट किया है कि सहमति से बना शारीरिक संबंध दुष्कर्म नहीं होता। आरोपी पर अपने ड्राइवर की पत्नी से बलात्कार का आरोप था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर आर वैष्णव ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने आदेश में साफ किया है कि अभियोजन पक्ष आरोपी दिलीप श्रीधर पाटिल पर लगे दुष्कर्म के आरोप साबित करने में नाकाम रहा है। अभियोजन पक्ष के अनुसार महिला का पति आरोपी के यहां ड्राइवर के तौर पर काम करता था। पाटील के अक्सर ड्राइवर के घर आने-जाने की वजह से ड्राइवर की पत्नी पाटील से घुल-मिल गई थी। सरकारी वकील के मुताबिक साल 2014 में पाटील ने महिला को एक लॉज में बुला कर उसके साथ बलात्कार किया। पाटील ने ऐसा कई बार किया। पर कुछ समय बाद जब महिला पाटील के साथ संबंध बनाने के लिए राजी नहीं हुई तो उसने महिला को बदनाम करने और उसके पति को नौकरी से हटाने की धमकी दी। इस बीच महिला के पति की मौत हो गई। इसके बाद पाटील ने कई बार महिला के साथ बलात्कार किया और उसे कुछ पैसे भी दिए। पाटील की हरकत से परेशान होकर महिला ने एक दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने पाया कि महिला ने अपने बयान में कहा कि वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहती। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने दावा किया कि महिला व उनके मुवक्किल के बीच सहमति से संबंध बने थे। जिरह के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसकी भाभी को आरोपी के साथ उसके संबंधों की जानकारी हो गई थी जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला के बयान को सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि पीड़ित महिला के बयान ने पुलिस की कहानी को झूठा साबित कर दिया। न्यायाधीश ने साफ किया कि सहमति से बना संबंध दुष्कर्म नहीं होता है और आरोपी को बरी कर दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश तिवारी हत्याकांड की सजिश रचने वालों की अदालत में पेशी
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रमिकों के शोषण पर कोर्ट ने लिया संज्ञान - पीआईयू के ईई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदेश सरकार की नई रेत नीति को चुनौती - हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: पति को मंहगा पड़ा फेसबुक पर नई बुलेट का प्रदर्शन, हाईकोर्ट ने सुनाई 6 माह की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, समझौता या फैसला