अजनी चौक पर पौधारोपण एवं सजावटी स्ट्रीट लाइट सी-20 परिषद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जी-20 शिखर परिषद के तहत शहर में होने वाली सी-20 शिखर परिषद के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अजनी चौक से रहाटे कॉलोनी चौक के बीच तरह-तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। सजावटी स्ट्रीट लाइट लगाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है।
शहर की सुंदरता में चार-चांद
सीताबर्डी से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर अजनी चौक से रहाटे कॉलोनी चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ तरह-तरह के पेड़ लगाए जा रहे हैं। यहां अालामंगा, ट्रैवलर्स पाम, मुसंडा, सरेका पाम, वेरीगेटेड बाम्बू, क्रोटोन पेट्रा, ओडोलोम जैसे पेड़ों की कुल 16 प्रजातियां लगाई जा रही हैं। इस क्षेत्र में विशिष्ट प्रकार के लैंड स्कैपिंग करके लॉन लगाए गए हैं। इससे सड़क के दोनों तरफ हरियाली नजर आ रही है।
इस क्षेत्र में 60 वोल्ट क्षमता की सजावटी पोल लाइटें लगाई जा रही हैं। लगभग 800 मीटर सड़क पर 10 से 12 मीटर की दूरी पर 3.5 मीटर ऊंचाई की सजावटी पोल लाइट जैसी 150 लाइटें लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही जे.पी. चौक, रेडिसन ब्लू होटल परिसर, एयरपोर्ट चौक से सोनेगांव पुलिस स्टेशन के बीच सजावटी पोल लाइट भी लगाई जाएंगी।
अजनी चौक से रहाटे कॉलोनी चौक के बीच सड़क डिवाइडर पर ग्लोसाइन पैनल लगाए गए हैं। साथ ही अजनी बस स्टैंड केंद्र पर सी-20 परिषद बारे में जानकारी देने वाले सूचना फलक भी आकर्षण का विषय बन रहे हैं। यह सब सौंदर्यीकरण नागपुर शहर को सुंदर बना रहा है।
Created On :   10 March 2023 3:21 PM IST