पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाई एकता और अखण्डता की शपथ

सरदार पटैल की जयंती पर पुलिस का मार्चपास्ट पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाई एकता और अखण्डता की शपथ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई।

शपथ कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस जवानों के मार्चपास्ट को एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें जिला पुलिस बल के जवानों के अलावा विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल थे और इसका समापन पुलिस कंट्रोल रूम में हुआ। इस दौरान एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल खाण्डेल, संजय अग्रवाल, शिवेश बघेल उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह एवं अधिकारी-कर्मचारी मौेजूद थे।

Created On :   31 Oct 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story