PM पहुंचे हाइफा, इधर तीन मूर्ति सड़क-चौराहे का नाम न बदल सका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. इजराइल दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार को हाइफा पहुंचेंगे। दूसरी तरफ भारत में नई दिल्ली नगर-निगम ने दो महीने पहले ही लुटियंस जोन में एक चिर परिचित सड़क का नाम बदलने की तैयारी कर ली थी। निगम ने अप्रैल में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि तीन मूर्ति मार्ग और तीन मूर्ति चैक दोनों को मोदी की इजराइल यात्रा से पहले हाइफा नाम दे दिया जाए। बहरहाल, इस प्रस्ताव को हरि झंडी मिलने का अभी भी इंतजार है।
निगम उपाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को निगम परिषद के कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष के सामने एक प्रस्ताव रखा जिसमें सड़क और चैराहे का नाम बदलने की मांग की गई थी। उसके बाद से परिषद की बैठक में प्रस्ताव आ ही नही पाया। इस बीच पीएम मोदी गुरूवार को हाइफा में पहले विश्वयुद्ध के भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने आॅटोमन साम्राज्य से इस शहर को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उस समय 15वीं इंपीरियल कैवलरी ब्रिगेड के बहुत से सैनिक जंग में शहीद हुए थे जिनमें से 9 सौ को हाइफा में दफनाया गया है। भारत मंे 23 सितंबर का दिन हर साल हाइफा डे के नाम से मनाया जाता है।
Created On :   6 July 2017 12:15 PM IST