PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं, किया ट्वीट

PM Narendra Modi wishes nation on Eid-ul-Fitr
PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं, किया ट्वीट
PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं, किया ट्वीट

नई दिल्ली, एजेन्सी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए समाज में शांति और भाईचारे का सन्देश दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "ईद-उल-फितर शुभकामनाएं ! यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा।"  प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि ऐसे पवित्र त्योहारों से प्रेरणा ली जाना चाहिए, ताकि खुशियों का प्रसार किया जा सके और देश को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की विविधता इसकी विशेषता और साथ ही इसकी ताकत है। 

अब ईद का मौका है। ईद-उल-फितर के अवसर पर, सभी के लिए मेरी शुभकामनाएं। 

ईद-उल-फितर, जो रमजान के उपवास महीने की समाप्ति का प्रतीक है, आज मनाया जा रहा है। पूरे देश में सुबह से ही इसकी खुशियां देखने मिल रही हैं। सुबह की नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटी। विदित हो कि पीएम मोदी फिलहाल अमेरिका की यात्रा पर हैं आज वे प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिनर पर मिलने वाले हैं।

Created On :   26 Jun 2017 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story