पॉक्सो एक्ट: कांग्रेस नेता के बेटे समेत पाँच आरोपी गए जेल

POCSO Act: Five accused including son of Congress leader went to jail
पॉक्सो एक्ट: कांग्रेस नेता के बेटे समेत पाँच आरोपी गए जेल
कई से चल रही पूछताछ, 65 वर्षीय बुजुर्ग भी है आरोपी पॉक्सो एक्ट: कांग्रेस नेता के बेटे समेत पाँच आरोपी गए जेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा के साथ दैहिक शोषण मामले के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद के बेटे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज िदया गया है। मामले में आरोपियों की उम्र को लेकर संशय बना हुआ था, िजसे लेकर िपछले तीन िदन से गहमागहमी का माहौल था। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों की मार्कशीट, आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के बाद उन्हें बालिग पाया और सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। मामले में चरगवाँ स्थित फार्म हाउस के मालिक 65 वर्षीय बुजुर्ग को भी आरोपी बनाया गया है, जो बीमारी के चलते फिलहाल शहर से बाहर हैं। पुलिस ने उसका नाम गिरफ्तारी के बाद सार्वजनिक करने की बात कही है। इसके अलावा एक कैफे संचालक भी फिलहाल फरार है।
इन आरोपियों को भेजा गया जेल
सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्रा की िरपोर्ट पर दक्षिण मिलौनीगंज निवासी 20 वर्षीय गुलाम सैय्यद उर्फ सैय्युद्दीन, 20 वर्षीय युवती, सिविल लाइन निवासी देवेश दत्ता 20 वर्ष, नेपियर टाउन निवासी भव्य वीरा 20 वर्ष, अधारताल निवासी कैफे संचालक अशोक ठाकुर 45 वर्षीय को दो दिन की रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। श्री सिंह के अनुसार विजय नगर स्थित एक कैफे संचालक, चरगवाँ स्थित फार्म हाउस के संचालक और एक युवती की तलाश चल रही है। इनके अलावा कई और लोगों की भी भूमिका पर संदेह है, लिहाजा कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोशल साइट पर बनाया था ग्रुप
पुलिस के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी गुलाम सैय्यद है, जो पूर्व पार्षद परवीन अंसारी और कांग्रेस नेता हामिद हसन का बेटा है। पीडि़ता और आरोपी सोशल साइट पर क्लब हाउस नाम के एक ग्रुप से जुड़े हुए थे। गुलाम ने पीडि़ता से दोस्ती बढ़ाई और उसका दैहिक शोषण किया था। पीडि़ता की िशकायत थी िक गुलाम ने विजय नगर और अधारताल के कैफे सेंटरों के अलावा चरगवाँ स्थित फार्म हाउस में कई बार धमकियाँ देकर दैहिक शोषण किया था।

Created On :   22 Nov 2021 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story