डकैती के अपराध में फरार 2 इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Police arrested 2 prize accused absconding in the crime of robbery
डकैती के अपराध में फरार 2 इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
सतना डकैती के अपराध में फरार 2 इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

डिजिटल डेस्क सतना। डकैती के मामले में 4 माह से फरार चल रहे 2 इनामी आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 394, 395 और 397 के अपराध में 20 सितम्बर 2021 से फरार चल रहे आरोपी शिब्बू उर्फ महेन्द्र सोनी पुत्र राजेश 20 वर्ष और आशू उर्फ नीलेश कुशवाहा पुत्र दिनेश 19 वर्ष, निवासी संतनगर-घूरडांग को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की तलाश अड़ीबाजी और तोडफ़ोड़ के एक अन्य प्रकरण में भी चल रही थी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार के इनाम घोषित किए थे।   
ये था मामला —-
गौरतलब है कि ट्रक क्रमांक यूपी 21सीएन- 6043 में हरियाणा के पानीपत से कम्बल लोडकर रीवा जा रहे चालक अफसर अली (निवासी मुरादाबाद, यूपी) और उसके साथी उमेश यादव को 20 सितम्बर की रात पौने 3 बजे दो बाइकों में आए 5 बदमाशों ने मटेहना गांव के पास रोककर मारपीट करने के साथ ही मोबाइल छीन लिया तो गाड़ी की चाभी भी निकाल ली। इस बीच कंडक्टर गेट पर लटक रहा बदमाश अचानक नीचे गिरकर ट्रक के टायर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देखकर ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले एवं एक ढाबा मालिक की मदद से थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, तो अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच लूटपाट में शामिल आरोपी रामनारायण उर्फ राहुल सिंह और रवि चौधरी, निवासी घूरडांग, भी थाने पहुंच गए थे, जिन्होंने अपने साथी लकी विश्वकर्मा की अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मौत की रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, मगर पहले से थाने में मौजूद ड्राइवर ने दोनों को पहचान लिया, लिहाजा पुलिस ने तभी दोनों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सिब्बू और आशू फरार हो गए।

Created On :   12 Jan 2022 11:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story