- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police arrested a interstate gang doing theft by changing ATM
दैनिक भास्कर हिंदी: एटीएम बदलकर नगदी उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। एटीएम बूथों में मदद के बहाने तो कभी भीड़ की आड़ लेकर लोगों के कार्ड बदलकर नगदी गायब करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना ने दूसरों की गाढ़ी कमाई से न सिर्फ जमकर अय्याशी की, बल्कि महंगे मोबाइल और एक टीयूवी भी खरीद डाली। इस फर्जीवाड़े में शामिल उसके साथी ने भी मंहगे शौक पाल रखे थे। लम्बे समय से सक्रिय इस गिरोह का खुलासा तब हुआ जब एक के बाद एक सामने आई वारदातों की जांच के लिए एसपी रियाज इकबाल ने अमरपाटन टीआई राजेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी।
सरगना ऐसे आया हाथ
पुलिस टीम ने जालसाज गिरोह तक पहुंचने के लिए सभी वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पीड़ितों के बयान के आधार पर बदमाशों का हुलिए तैयार कर मुखबिरों के जरिए पतासाजी शुरू कर दी। इसी दौरान 11 अप्रैल को खबर मिली की मैहर रोड अमरपाटन में एसबीआई एटीएम के पास टीयूवी क्रमांक यूपी 62 एवाई 5846 में दो संदिग्ध घूम रहे हैं, जिन्हें पूर्व में भी देखा गया था। इस सूचना पर अमरपाटन टीआई अपने सहयोगियों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर बदमाश भागने लगे, तब एक को खदेड़कर पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भीड़ में कहीं छिप गया। गिरफ्त में आए संदिग्ध की पहचान पंकज यादव पुत्र ननकू यादव 24 वर्ष निवासी हमजापुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। उसने पूछताछ में अपने साथी राजेश कुमार उर्फ बुलेट पुत्र बसंत लाल गौतम निवासी शाहगंज (कोरबालिया) जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश का नाम उगल दिया तो सख्ती से पूछताछ करने पर अमरपाटन, मैहर, चित्रकूट के अलावा यूपी के कई जिलों में वारदात का खुलासा भी कर दिया।
एक चक्कर के बाद लौट जाते गांव
दोनों आरोपी लम्बे समय से फर्जीवाड़े में लिप्त थे। दोनों लोग किसी व्यवसाय के बहाने अपने गांव से चलकर वाराणसी, इलाहाबाद, सोनभद्र, सिंगरौली, सीधी, रीवा के रास्ते बेला, अमरपाटन, मैहर, उचेहरा, सतना, चित्रकूट जैसे शहरों में पहुंचकर अपराध करते और दूसरे रास्ते से वापस गांव पहुंच जाते थे। एक चक्कर में कम से कम 50 हजार रुपए गायब करने के बाद तब तक घर में आराम फरमाते थे, जब तक की पैसे खर्च नहीं हो जाते थे। पंकज ने दूसरों की हड़पी कमाई से ही टीयूवी भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए निकाली गई तो उसके कब्जे से 30 हजार के 3 मोबाइल भी जब्त किए गए।
3 वारदातों का खुलासा, 1 में फरियादी की तलाश
एटीएम बदलकर रुपए उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना ने जिले में चार वारदात करने का जुर्म स्वीकार किया है। जिनमें से एक मामला अमरपाटन, 2 मैहर और एक प्रकरण नयागांव थाने में दर्ज है। इनमें से नयागांव की वारदात में फरियादी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई। लिहाजा उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
* 15 दिसम्बर 2018 को नीरज तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी निवासी रिगरा थाना नादन देहात जब अमरपाटन में एसबीआई एटीएम से रुपए निकालने गए थे, तब बदमाशों ने धक्का देकर एटीएम कार्ड गिरा दिया और फिर वापस करने के बहाने दूसरा कार्ड थमा दिया, वहां से निकलने के बाद जालसाजों ने दूसरी जगह कार्ड का इस्तेमाल कर 50 हजार रुपए उड़ा दिए।
* 7 जनवरी 2019 को मैहर में सरलानगर रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम बूथ से महिला नर्स श्रीमती संपत देवी पांडेय पत्नी गोविंद नारायण पांडेय निवासी हरनामपुर मैहर का कार्ड इसी तरह बदलकर एटीएम के माध्यम से 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए थे।
* 19 मार्च 2019 को सब्जी मंडी मैहर के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ से पुलिस के सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक रमाकांत मिश्रा पुत्र राम निरंजन मिश्रा निवासी बजरा थाना सुहागी रीवा की मदद के बहाने 10 हजार रुपए निकलवाए और कार्ड बदल दिया, फिर एटीएम स्वैप कर 2 लाख 21 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसी तरह करीब एक माह पूर्व चित्रकूट में भी केनरा बैंक एटीएम के अलावा सोनभद्र, वाराणसी और इलाहाबाद में भी वारदात करने का खुलासा किया है। प्रथम तीन प्रकरणों में सम्बंधित थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: देशी पिस्टल, कारतूस और चोरी की मोटर साइकिलों के साथ बदमाश गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल सट्टा: चौके-छक्के और हर गेंद पर लग रहे थे दांव, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंकों में घुसकर ग्राहक की जेब काटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
दैनिक भास्कर हिंदी: आबकारी विभाग की कार्रवाई, देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: परेशान छात्रा घर छोड़कर हॉस्टल में रहने लगी, नहीं माना बदमाश, मांगी पुलिस से मदद