स्मैक का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 14 ग्राम स्मैक जब्त

Police arrested accused and seized 14 grams of smack in Jabalpur
स्मैक का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 14 ग्राम स्मैक जब्त
स्मैक का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 14 ग्राम स्मैक जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र में मदाक तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यहां के दंगल ग्राऊंड के पास स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में कल खड़े जिला बदर के आरोपी सोनम सोनकर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी जेब की तलाशी लेने पर उसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जब्त की गई स्मैक की अनुमानित कीमत एक लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामलें में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जिला बदर का आरोपी है तस्कर
बेलबाग पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी सोनम सोनकर उर्फ विवेक सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला का पानी की टंकी दंगल मैदान के पास घूम घूम कर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर विक्रय कर रहा है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये सोनम सोनकर पिता दिलीप सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।

1 लाख 20 हजार की स्मैक जब्त
प्लास्टिक की पॉलीथीन मे स्मैक रखे मिला जो तौल करने पर 14 ग्राम होना पायी गयी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए है। आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध स्मैक के कारोबार मे लिप्त व्यक्तियो के सम्बंध में एवं उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

इनका रहा सहयोग
आरोपी को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकडऩे में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी, उनि एस.एन कुशवाहा परीविक्षाधीन उप निरीक्षक प्रभात कटारे, प्रआर महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक बाल गोविंद शर्मा, हर्ष वर्घन, अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की हे।

 

Created On :   8 Jan 2019 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story