दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना सिमरिया में फरियादी द्वारा दिनांक ०२ अप्रैल २०२२ को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिक लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नाबालिक कि पतारसी हेतु लगातार प्रयास करने के बाद नाबालिक को पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया। दस्तयाबी उपरान्त पीडिता के कथन अनुसार मामले में 4 व्यक्तियों के विरूद्ध पीडिता का अपहरण कर दुष्कर्म करने एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस सायबर सेल टीम को उक्त पुलिस टीम के साथ शामिल किया जाकर मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया लेकिन उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी की गई। पुलिस सायबर सेल टीम से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपी के गुजरात में होने की जानकारी मिलने पर गठित पुलिस टीम को गुजरात राज्य भेजकर मामले के आरोपी को गुजरात से पकडऩे में सफलता मिली। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक २३ जुलाई २०२२ को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक हरिराम उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह, अजय मिश्रा, आरक्षक अजय आर्वे एवं पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं गुजरात पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   25 July 2022 10:37 AM GMT