ग्राहक बनकर पहुँची पुलिस, तस्कर को दबोचा

27 हजार कीमत का गाँजा जब्त ग्राहक बनकर पहुँची पुलिस, तस्कर को दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में सेठी नगर के पास एक गाँजा तस्कर गाँजा की खेप लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ग्राहक बनकर पहुँची और तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गये तस्कर के पास से साढ़े 5 किलो गाँजा जब्त किया गया है जिसका बाजार मूल्य 27 हजार रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी कि सेठी नगर बड़कू सोनकर के मकान के पास एक व्यक्ति गाँजा की खेप लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और बेलबाग दंगल मैदान टंकी के पास रहने वाले राज सोनकर को पकड़ा। उसके पास मिले थैले की तलाशी लेने पर उसमें रखा साढ़े 5 किलो गाँजा बरामद कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
60 लीटर कच्ची शराब जब्त
इसी प्रकार संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित धनवंतरी नगर चौक वन उपज नाका के पास पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़कर उसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम गोरखपुर निवासी आकाश मुदलियार बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया है। 

Created On :   7 Nov 2021 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story