ग्राहक के पहुँचने से पहले पुलिस ने तस्कर को दबोचा

Police caught the smuggler before the customer arrived
ग्राहक के पहुँचने से पहले पुलिस ने तस्कर को दबोचा
ग्राहक के पहुँचने से पहले पुलिस ने तस्कर को दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक गाँजा तस्कर को पकड़कर उससे 15 किलो गाँजा कीमत डेढ़ लाख रुपए बरामद किया है। गाँजा तस्कर पुल नंबर 1 के पास  ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ था, इसकी भनक लगते ही पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर ग्राहक के आने से पहले ही उसे दबोच लिया। गाँजा बरामद होने पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे पुल नंबर 1 के पास एक तस्कर  पि_ू बैग व जामुनी रंग के ट्रॉली बैग में गाँजा रखे है। वह गाँजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना सिविल लाइन एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, रेलवे पुल के पास हुलिये के आधार पर तस्कर को पकड़ा। पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र सतनामी पिता हीरालाल सतनामी उम्र 35 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मिले बैग से सफेद रंग के पॉलीथिन में 5 पैकेट्स तथा जमुनी रंग के ट्रॉली बैग में 10 पैकेट्स बरामद किए गये।
पैकेट्स की जाँच करने पर उनमें गाँजा रखा हुआ मिला, जिनकी तौल कराने पर 15 किलो वजन निकला, जिन्हें जब्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह  गाँजा कहाँ से लाया था और किसे बेचने के लिए खड़ा हुआ था। 
आरोपी को पकडऩे में उप निरीक्षक विशनलाल पटैल, उप निरीक्षक बीएल परतेती, महिला प्रधान आरक्षक देववती, प्रधान आरक्षक प्रकाश नेमा, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक संतराम, रामशरण, क्राइम ब्रांच के आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेमलाल, रविसागर की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   5 Feb 2020 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story