युवती का मोबाइल लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा

क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ युवती का मोबाइल लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सरेराह चलती गाड़ी से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले एक किशोर और उसके साथी को क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की रात उस समय दबोच लिया जब वे नए िशकार की तलाश में घूम रहे थे। आरोपियों ने ६ िदसम्बर को सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवती का मोबाइल छीना था, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से युवती से लूटा हुआ मोबाइल के अलावा ६ अन्य मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त ज्यूपीटर मोपेड भी जब्त किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया िक ६ िदसम्बर की शाम नीतू त्रिपाठी पहलवान बाबा के पास प्रेस्टीज टाउनशिप मोड़ पर पैदल फोन पर बात करते हुए जा रही थीं तभी एक मोपेड से आए दो युवकों ने नीतू का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें मिले हुलिए के आधार पर जीसीएफ परेल लाइन घमापुर निवासी पीयूष उर्फ बॉबी एवं १६ वर्षीय किशोर को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया, जिसमें दोनों ने नीतू ित्रपाठी से लूट करना कबूल कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज िदया है।

Created On :   9 Jan 2022 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story