- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शातिर चोरों पर पुलिस का शिकंजा, एक...
शातिर चोरों पर पुलिस का शिकंजा, एक दर्जन मोटर साइकिलें जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर पुलिस ने सूरज कुशवाहा और किशन कुशवाहा नाम के शातिर चोरों पर िशकंजा कसते हुए उनके कब्जे से एक दर्जन चोरी की मोटर साइकिलें जब्त की हैं। पनागर पुलिस ने बताया िक रविवार की रात मुखबिर से सूचना िमली थी िक सूरज व किशन बिना नंबर की बाइक लेकर घूम रहे हैं। दोनों पूर्व में भी बाइक चुराने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं, लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी करके पड़ाव चौराहा के पास दोनों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक मिली जिसे उन लोगों ने रानीताल चौराहे से चुराने की बात कबूल की, इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने पनागर, विजय नगर, लार्डगंज, मदन महल, ओमती, गोहलपुर, अधारताल, गढ़ा व बहोरीबंद जिला कटनी से एक दर्जन बाइकें चुराना स्वीकार लिया। पुलिस ने 6 लाख की बाइकें जब्त कर आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी रखी है।
Created On :   24 Jan 2022 9:37 PM IST