- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शातिर लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा, 4...
शातिर लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा, 4 मोबाइल जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों पर िशकंजा कसते हुए पुलिस ने चार वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों ने एक ही दिन में तीन वारदातें घमापुर और एक सिविल लाइन क्षेत्र में की थीं। जिनसे चार मोबाइल और पल्सर बाइक जब्त की गई है। घमापुर थाना प्रभारी जीआर चंद्रवंशी ने बताया िक 3 जनवरी को बैद्यनाथन नगर निवासी साइंस कॉलेज के छात्र निखिल डेहरिया से सीनियर क्लब जीसीएफ के पास बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। निखिल द्वारा बताए गए लुटेरों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही थी। श्री चंद्रवंशी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह संदेही करण बेन, िप्रंस राठौर और तुषार उर्फ राजा राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें तीनों ने िनखिल के अलावा तीन अन्य से मोबाइल लूटना कबूल कर लिया है।
Created On :   27 Jan 2022 10:30 PM IST