मिलते-जुलते नाम के चलते बेगुनाह को उठा लाई पुलिस

Police picked up innocent due to similar name
मिलते-जुलते नाम के चलते बेगुनाह को उठा लाई पुलिस
मिलते-जुलते नाम के चलते बेगुनाह को उठा लाई पुलिस

फरार वारंटियों के धरपकड़ अभियान में पुलिस टीम से हुई गफलत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। स्थानीय पुलिस थाने में 17 साल पहले दर्ज एक मामले के फरार वारंटी की जगह पुलिस ने ग्राम चांगोबा निवासी एक बेगुनाह युवक को पकड़ लिया। युवक अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने युवक की पहचान और चरित्र का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया तब उच्च अधिकारियों ने युवक को छोडऩे के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार चांगोबा के समीप स्थित सेंदूरजना गांव के फिरोज पठान पिता शेख गफ्तार पर साल 2003 में एक प्रकरण दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे पुलिस ने फरार वारंटियों को पकडऩे के अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत पांढुर्ना पुलिस ने मुजरिम फिरोज पठान पिता शेख गफ्फार को पकडऩे के बजाय आरोपी के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले चांगोबा निवासी युवक शेख फिरोज पिता शेख गफ्फार को पकड़ लिया और उस पर कार्रवाई शुरू कर दी। बेगुनाह शेख फिरोज पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि मैं वह नहीं हूं, जो आप समझ रहे हैं। बीते चार दिनों से शेख फिरोज के भाई शेख अफरोज, मां रईसा और पत्नी शबी अपनी सालभर की बेटी अनाया को गोद में लिए पुलिस थाने के चक्कर काटती रही। परिजनों ने चांगोबा पंचायत से लिखित में प्रमाण पत्र लाकर पुलिस को सौंपा। जिसमें यह कहा गया कि जिस युवक को गिरफ्तार किया है, यह वह फिरोज पठान नहीं है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
एक प्रकरण के फरार वारंटी के मिलते-जुलते नाम के एक युवक को धोखे से थाने ला लिया गया था। हमनें दस्तावेज की जांच कर मामले की सत्यता देखी इसके बाद युवक को छोडऩे के निर्देश दे दिए गए हैं।
- अजीत पटेल, पांढुर्ना एसडीओपी

 

Created On :   14 Dec 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story