पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को गोद में लेकर पहुंचाया असपताल

Police presented an example of humanity, taking the injured in hospital
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को गोद में लेकर पहुंचाया असपताल
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को गोद में लेकर पहुंचाया असपताल

पिकअप वाहन के पलटने से 29 मजदूर घायल - कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय ने बताया  कि आज  सुवह लगभग 8-15 बजे जबलपुर से चरगवां रोड ग्राम घुघरी चन्नू ठाकुर के खेत के सामने मेन रोड पर एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीआर 9077 पलटने से कई लोगों के घायल हो गए थे । घटना की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा तो पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आज सुवह ग्राम केाहला से मजदूरी करने (मटर तोडऩे) मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे सुवह 8 बजे पिकअप वाहन के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पिकअप को पलटा दिया ।मेडिकल कालेज पहुंचने पर घायलों की संख्या अधिक होने एवं स्टेचर की संख्या कम होने के कारण  थाना चरगवॉ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, एल.आर. पटेल, आरक्षक अशोक, राजेश, अंकित स्वयं घायलों को कंधे एवं गोद में लेकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया, जहॉ सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
पाँच-पाँच हजार रूपये की आर्थिक सहायता
कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने चरगवां रोड पर ग्राम घुघरी के समीप आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल चार मजदूरों इंद्र सिंह, सुनीता, जमुना और सुंदर बाई को रेडक्रॉस सोसायटी के फण्ड से पाँच-पाँच हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । पिकअप वेन पलटने की इस घटना में करीब 30 मजदूर घायल हो गये थे । इनमें से चार मजदूरों को गम्भीर चोटें पहुँची थी । सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिये भर्ती कराया गया है । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मेडिकल पहुँचकर दुर्घटना में घायल इन मजदूरों से भेंट की तथा चिकित्सकों को उनके उपचार में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये ।
ये हुए घायल
 घटना से पिकअप में बैठी भूरी बाई ठाकुर उम्र 60 वर्ष , रविना गोंड़ उम्र 16 वर्ष , श्रीमती जमना बाई उम्र 55 वर्ष , सुखलाल ठाकुर उम्र 35 वर्ष, श्रीमती किरन बाई मिश्रा उम्र 26 वर्ष , अतुल मिश्रा उम्र 13 वर्ष, श्रीमती दोजा बाई गोंड़ उम्र 35 वर्ष, प्रियंका गोंड़ उम्र 17 वर्ष, मनीष गोंड़ उम्र 17 वर्ष, श्रीमती सुनीता ठाकुर उम्र 22 वर्ष, श्रीमती केशर बाई उम्र 30 वर्ष ,श्रीमती कमला बाई गोंड़ उम्र 55 वर्ष, श्रीमती बबीता बाई उम्र 25 वर्ष, रोशन ठाकुर उम्र 13 वर्ष , श्रीमती कल्लू बाई ठाकुर उम्र 55 वर्ष, श्रीमती मुन्नी बाई ठाकुर उम्र 57 वर्ष, श्रीमती जीरा बाई ठाकुर उम्र 45 वर्ष, श्रीमती सुखवती ठाकुर उम्र 30 वर्ष , सीमा गोंड़ उम्र 17 वर्ष, सुनीता गोंड़ उम्र 15 वर्ष, प्रिया गोंड़ उम्र 17 वर्ष, रीतू ठाकुर उम्र 16 वर्ष, भारती ठाकुर उम्र 15 वर्ष, श्रीमती क्रांति बाई ठाकुर उम्र 39 वर्ष, श्रीमती इमरती ठाकुर उम्र 55 वर्ष, सपना ठाकुर उम्र 17 वर्ष, भारती ठाकुर उम्र 17 वर्ष, इन्द्र सिंह यादव उम्र 15 वर्ष , श्रीमती मैना बाई गड़रिया उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोहला को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आ गयीं थी, भी घायलों को 100 डायल वाहन, थाना चरगवॉ का पुलिस वाहन, स्थानीय लोगों की दो कार, एवं सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्ंयूलेंस से तत्काल उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया,  
उल्लेखनीय है कि सहायक उपनिरीक्षक संतोष सेन को वर्ष 2006 में जिला नरसिंहपुर में पदस्थापना के दौरान पवन यादव नाम के  बदमाश ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी जिससे सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन का दाहिना हाथ ठीक तरह से काम नहीं करता है । प्रारम्भिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीआर 9077 ग्राम कोहला की है जिसका चालक मौके से भाग गया है। पुलिस अधीक्षक जबलुपर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षकों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 
 

Created On :   17 Nov 2020 1:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story