रिधोरा में वरली मटका जुआ अड्‌डे पर पुलिस का छापा, कब्जे में 3

Police raid on Worli Matka gambling den in Ridhora, 3 in possession
रिधोरा में वरली मटका जुआ अड्‌डे पर पुलिस का छापा, कब्जे में 3
बालापुर रिधोरा में वरली मटका जुआ अड्‌डे पर पुलिस का छापा, कब्जे में 3

डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के रिधोरा में शुरू अवैध वरली मटका व्यवसाय पर बालापुर पुलिस ने शुक्रवार, 10 मार्च को दोपहर छापा मारकर वरली मटका चलाने वालो समेत 3 लोगों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इस मामले में 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। बालापुर पुलिस थाने में रात अपराध दर्ज किया गया है। बालापुर पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम रिधोरा में अवैध वरली मटके का जुआ चलने की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली। यहां के सेतू केंद्र के सामने यह व्यवसाय शुरू था। सेतू में आने वाली महिलाओं को इसकी परेशानी होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी। उस आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में बालापुर थानेदार भाऊराव घुगे व पुलिस कर्मचारियों ने वेशांतर कर रिधोरा गांव में निजी वाहन से प्रवेश किया। गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च मुहिम चलाई। इस अवसर जुआरी जुआ खेलते पुलिस ने रंगेहाथ पकड़े। पुलिस ने छापा मारते ही वरली चालक फरार हुआ। पुलिस ने उपस्थित दो को कब्जे में लिया पश्चात आरोपी को खोजकर कब्जे में लिया। आरोपी उज्वल दंदी, गणेश मोरे व जगदेव दंदी को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, सहायक पुलिस अधीक्षक गोकुल राज  के मार्गदर्शन में बालापुर थानेदार भाऊराव घुगे, पुलिस कर्मचारी संतोष गिरी, प्रवीण अवचार, सुधाकर वानखडे ने की है।
 

Created On :   12 March 2023 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story