- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले का...
फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले का पुलिस ने निकाला जुलूस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित यादव कॉलोनी इलाके में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दो बार फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले बदमाश तुषार पटैल का पुलिस ने बुधवार को जुलूस िनकाला। गिरफ्तार होने के बाद तुषार ने फायरिंग करने के पीछे क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने की बात कही थी, घटना के बाद से लोग दहशत में थे। इसलिए पुलिस ने यादव कॉलोनी मेन रोड पर पैदल घुमाते हुए उसे कोर्ट पहुँचाया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसम्बर की सुबह यादव कॉलोनी निवासी विशाल खरे पर तुषार पटैल ने फायरिंग की थी। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे एक बार िफर तुषार ने हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। जाँच के दौरान पुलिस ने 14 नवम्बर की रात मेहता पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास की िशकायत के मामले में जाँच की तो उसमें तुषार की भूमिका िमली। लिहाजा मंगलवार को उसके िखलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया गया। तुषार की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने तुषार पर एनएसए की कार्रवाई की, जिसे लार्डगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था।
Created On :   5 Jan 2022 10:47 PM IST