- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Prabha has been missing last three years, 32 member's team will be search him
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन साल से लापता प्रभा को खोजेगी 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी

डिजिटल डेस्क सतना। तीन साल एक माह से जिस युवती को कई टीमें नहीं तलाश पाईं, उसका पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन कर एक पखवाड़े में कोई न कोई सुराग खोज निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दस्ते की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह (आईपीएस) को सौंपी गई है। जांच के बिन्दुओं को तय करने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यालय में टीम की बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की तथा पूर्व में की गई जांचों के निचोड़ की समीक्षा भी की। एक तरह से पुलिस इस मामले में अंतिम छोर तक पहुंच चुकी है, लेकिन नतीजा अब भी नहीं मिला। गौरतलब है कि 3 नवम्बर 2014 को पडुहार निवासी प्रभा साकेत घर से बिरसिंहपुर आई थी, तभी से उसकी कोई खबर नहीं है। इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, पर ठोस सुराग नहीं मिलने पर उसे जमानत मिल गई थी। अपहरण कांड में युवती के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है, जहां से हर सप्ताह जांच रिपोर्ट तलब की जाती है। हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजीपी आरके शुक्ला ने पीएचक्यू में एआईजी विजय भागवानी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी तो आईजी अंशुमान यादव ने 20 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही एएसपी के नेतृत्व में एक दस्ता बनाया था। पूर्व थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने युवती को खोजने के लिए पूरे देश का चक्कर लगा डाला, पर सफलता दूर ही रही।
ये किए गए शामिल
32 सदस्यीय टीम में एएसपी के साथ एसडीओपी चित्रकूट आलोक शर्मा, डीएसपी महिला सेल अभिमन्यु मिश्रा, टीआई सभापुर कल्याणी पाल, निरीक्षक आरबी सूर्यवंशी, राजेश पटेल, थाना प्रभारी अमरपाटन राजेश शर्मा, थाना प्रभारी नादन देहात भूपेन्द्रमणि पांडेय, उपनिरीक्षक रीना सिंह समेत सभापुर थाने व पुलिस लाइन का स्टॉफ शामिल किया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।