- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गणेश जयंती पर टेकड़ी मंदिर में...
गणेश जयंती पर टेकड़ी मंदिर में कार्यक्रम, निकलेगी शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 28 जनवरी को गणेश जयंती के उपलक्ष्य में गणेश टेकडी मंदिर संस्था की ओर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा मंगलवार को शाम गणेश मंदिर से प्रारंभ होगी। मानस चौक, अंसारी रोड, राजस्थानी महिला मंडल, भोंडा देऊल, पटवर्धन हाईस्कूल, मेन रोड, लोखंडी पुल से माॅडल हाईस्कूल पहुंचेगी। शोभायात्रा में अर्थवशीर्ष मंडल, शहनाई वादन, बैंड के साथ श्री का रथ होगा। शोभायात्रा पोद्दारेश्वर राम मंदिर के सुरेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में निकलेगी। उद्घाटन पूर्व मुख्य पुजारी तथा ट्रस्टी मनोहरराव कुलकर्णी करेंगे। अध्यक्ष लखीचंद ढोबले, उपाध्यक्ष माधव कोहले, सचिव संजय जोगलेकर, सहसचिव निशिकांत सगदेव, कोषाध्यक्ष के. सी. गांधी पूजन करेंगे। इस अवसर पर अन्य ट्रस्टी उपस्थित रहेंगे। संस्था की ओर से पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरित किया जाएगा।
हेलिकाॅप्टर से होगी पुष्प वर्षा
इस वर्ष शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करने के लिए हेलिकाॅप्टर का प्रावधान किया गया है। शोभायात्रा के मार्ग पर हेलिकाॅप्टर पुष्प वर्षा करते हुए चलेगा।
551 किलो के लड्डू का महभोग
श्री अष्टविनायक मित्र मंडल की ओर से 28 जनवरी को श्री गणेश जयंती निमित्त गणेश टेकडी मंदिर में विराजित गणपति बाप्पा के चरणों में 551 किलो के लड्डू का महाभोग अर्पण किया जाएगा। 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जय श्रीगणेश परिवार की ओर से श्री गणेश जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन गणेश टेकड़ी मंदिर में किया जाएगा। परिसर की गुब्बारों से सजावट होगी। सुबह श्री का अभिषेक होगा व छप्पन भोग लगाया जाएगा। मध्याह्न आरती के पश्चात अनाथ बच्चों को भेजन, कपड़े आदि वितरित किए जाएंगे। संध्या आरती के बाद 101 किलो के केक, पुलाव, मिठाई आदि का महाप्रसाद वितरित होगा।
दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर कल
दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन धर्मार्थ दवाखाना साईं गुलाब बाबा सेंटर व सार्थक बहुउद्देशीय संस्था की ओर से 26 जनवरी से किया जाएगा। शिविर धर्मार्थ दवाखाना, पुरानी यशवंत चौहान शाला, सोमवारी क्वाॅर्टर में आयोजित होगा। 26 जनवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक व 27 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शिविर रहेगा। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, दांत व मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। शिविर का लाभ लेने की अपील ज्योति गांधी, डाॅ. संजय लहाणे, डॉ राजेश काले, प्रसाद मांजरखेडे़, एड. ईश्वर चर्लेवार ने की है।
Created On :   25 Jan 2020 5:09 PM IST