पार्लियामेंट्री बिजनेस की पब्लिक रेटिंग : महाराष्ट्र की सांसद प्रीतम मुंडे टॉप टेन लिस्ट में शुमार

Public rating of parliamentary business: Maharashtra MP Pritam Munde in top ten list
पार्लियामेंट्री बिजनेस की पब्लिक रेटिंग : महाराष्ट्र की सांसद प्रीतम मुंडे टॉप टेन लिस्ट में शुमार
पार्लियामेंट्री बिजनेस की पब्लिक रेटिंग : महाराष्ट्र की सांसद प्रीतम मुंडे टॉप टेन लिस्ट में शुमार

डिजिटल डेस्क, बीड। बीजेपी की युवा सांसद प्रीतम गोपीनाथ मुंडे ने पार्लियामेंट्री बिजनेस की पब्लिक रेटिंग में मुकाम हासिल किया है। सांसद प्रीतम मुंडे टॉप टेन लिस्ट में शुमार हो गईं है। पांचवे नंबर पर जगह बनाने वालीं प्रीतम बीड लोकसभा सीट से सांसद हैं और वे दूसरी बार लोकसभा में पहुंची हैं। महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। प्रीतम मुंडे के सांसद बनने के बाद जिले के विकास के लिए बहुत सारी धनराशि मिली थी। जिसमें बीड-परली रेलवे लाइन के लिए केंद्र से करोड़ों रुपए की मदद मिली थी। माना जा रहा है कि उनकी उत्कृष्ट नैतिकता के कारण यह रेटिंग मिली है

Created On :   29 Jan 2021 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story