- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेट्रोल डालकर सीएमओ कक्ष में आग...
पेट्रोल डालकर सीएमओ कक्ष में आग लगाई - महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद कार्यालय में बीती रात अज्ञात सिरफिरों ने सीएमओ कक्ष की खिड़की के काँच तोड़कर सीसी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। रात डेढ़ बजे के करीब सीएमओ कक्ष में आग लगने की खबर मिलने पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुँची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। जानकारों के अनुसार आग लगने से सीएमओ कक्ष में रखीं कई महत्वपूर्ण फाइलें, प्रिंटर व कार्यालयीन सामग्री जलकर खाक हो गईं। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने की घटना की जाँच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार बीती रात आग लगने की घटना को लेकर सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन पाटन थाने भेजा गया, जिसमें बताया गया है कि बीती रात साढ़े 7 बजे वे और उनके कार्यालय के समस्त कर्मचारी कार्य पूर्ण कर कार्यालय से घर चले गए थे। रोजाना की तरह रात में लल्लू ढीमर कार्यालय में चौकीदारी के लिए उपस्थित था। रात में डेढ़ बजे के करीब आग की सूचना पाकर डायल 100 मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर वे तत्काल मौके पर पहुँचीं तो देखा कि उनके कक्ष में आग लगी हुई थी, जब तक आग पर काबू पाया जाता कक्ष में रखीं जरूरी फाइलें व अन्य सामग्री जल चुकी थीं। शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 436 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई है।
घंटो मची रही अफरा-तफरी
जानकारों के अनुसार आग लगने से कक्ष में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की केबिल पूरी तरह नष्ट हो गई लेकिन उससे पहले की रिकॉर्डिंग देखे जाने पर पता चला कि रात 1 बजकर 38 मिनिट पर खिड़की के काँच तोड़कर पेट्रोल की सीसियाँ कक्ष में फेंककर आग लगाई गई थी। उसके बाद रात ढाई बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और रात 3 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
साजिश के तहत लगाई आग
इस संबंध में सीएमओ सुश्री बुनकर द्वारा बताया गया कि उनके कक्ष में साजिश के तहत आग लगाई गई है। किसी ने कक्ष की खिड़की तोड़कर आग लगाई जिससे प्रिंटर एवं कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से सम्बंधित 15 फाइलें तथा कुछ अन्य दस्तावेज जल गए। वहीं पाटन में अतिक्रमण को लेकर चलाई जा रही मुहिम से इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है।
कैमरे में कैद हुआ संदेही
जानकारों के अनुसार इस मामले की प्रारंभिक जाँच के दौरान नपा कार्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खँगाले जाने पर एक बाइक में तीन युवक नजर आ रहे हैं जो कि घटनास्थल के आसपास थे। वारदात के वक्त अँधेरा था जिससे संदेहियों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। उधर पुलिस का कहना है कि उक्त फुटेज के आधार पर जल्द ही आग लगाने वाले को पकड़ लिया जाएगा।
इनका कहना है
नपा कार्यालय पाटन के सीएमओ कक्ष में आग लगाए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
-शिवराज सिंह चौहान, टीआई
Created On :   2 March 2020 1:35 PM IST