- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्री-स्लॉट बुकिंग के बाद भी...
प्री-स्लॉट बुकिंग के बाद भी केंद्रों पर कतारें, शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य से कम टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरूवार को हुए जिले में हुए टीकाकरण में लक्ष्य से ज्यादा टीके लगाए गए। प्री-स्लॉट बुकिंग के बाद भी कुछ केंद्रों पर कतारें नजर आईं। विभाग द्वारा जिले में 120 केंद्रों पर 36 हजार 400 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 36 हजार 783 टीके लगे। वहीं शहरी क्षेत्रों में 51 केंद्र बनाए गए, जहां लक्ष्य से थोड़ा कम 99 फीसदी टीकाकरण हुआ और 17 हजार 671 टीके लगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पाटन को छोड़कर सभी जगह टारगेट से ज्यादा टीके लगे, पाटन में 90 फीसदी टीकाकरण हुआ। जबलपुर जिले में अब तक 10 लाख 31 हजार 269 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, वहीं 2 लाख 59 हजार 258 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की तैयारी भी की गई है, इसके लिए कुछ केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। वहीं अन्य हितग्राहियों के लिए कोरोना टीकाकरण में अवकाश रखा गया है।
दूसरे केंद्र से पहुंचा स्टॉफ, तक शुरू हुआ टीकाकरण-
सेंट नॉर्बल स्कूल में बनाए गए केंद्र में 2 घंटे देरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ, जब तक बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच चुके थे। वैक्सीनेशन शुरू न होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सेंटर पर टेक्नीकल स्टॉफ तो पहुंच गया, लेकिन वैक्सीन की डोज लगाने के लिए कोई नहीं पहुंचा था। जिसके बाद अधिकारियों ने दूसरे सेंटर से स्टॉफ को भेजकर टीकाकरण शुरू कराया।
Created On :   22 July 2021 9:42 PM IST