- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि- ऑनलाइन या फिर ओपन बुक...
रादुविवि- ऑनलाइन या फिर ओपन बुक प्रणाली से हों एग्जाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में रानी दुर्गावती विवि ऑफलाइन परीक्षाएँ आयोजित कराने की तैयारी में है। यही कारण है कि बुधवार को तीन छात्र संगठनों एमपी स्टूडेंट यूनियन, जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन व देवेन्द्र पुरुष छात्रावासी छात्र संगठन ने रादुविवि पहुँचकर आंदोलन किया। छात्र सुबह से लेकर दोपहर तक अलग-अलग समयों पर विवि पहुँचे और अपनी बात प्रशासनिक अमले के समक्ष रखी। इस दौरान छात्रों ने नाराजगी दिखाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। सभी संगठनों के पदाधिकारी ऑनलाइन या फिर ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाएँ आयोजित कराने की माँग कर रहे थे। इस दौरान संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। लॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चुका है, तीसरी लहर रफ़्तार पकड़ चुकी है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएँ होने से विद्यार्थियों में कोरोना होने की संभावना बढ़ जाएगी, तो एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने इसे विद्यार्थियों के परिजनों के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया। इस दौरान बिलाल शाह, आशीष चौधरी, आकाश तिवारी अमन तिवारी, जतिन कनौजिया, शिशिर बनर्जी, दीपेश गिरी, वर्धमान सिंह, मुकुल त्रिवेदी, शुभांशु सिंह आदि मौजूद रहे।
Created On :   5 Jan 2022 10:08 PM IST