राहुल को महाराष्ट्र में आने के लिए भाजपा के इजाजत की जरुरत नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को महाराष्ट्र में आने के लिए किसी की इजाजत की जरुरत नहीं है।पटोले ने कहा कि बावनकुले की अपनी पार्टी में भी कोई कीमत नहीं,ऐसे में वे राहुल गांधी को क्या रोकेंगे? राहुल गांधी जब भी महाराष्ट्र आएंगे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। राहुल गांधी को महाराष्ट्र आने के लिए भाजपा, बावनकुले या किसी और की अनुमति की जरूरत नहीं है। पटोले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, बाबा साहेब आंबेडकर और कर्मवीर भाऊराव पाटिल का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं को देश और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए और उसके बाद ही बोलना चाहिए । राज्य केमहापुरुषों का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन हमारे नेता को लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। बीजेपी के जो नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है और दूरबीन से भी दिखाई नहीं देती है। ऐसे बीजेपी नेताओं को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।पटोले ने कहा कि राहुल गांधी के मुंबई, महाराष्ट्र दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वे जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।
Created On :   14 April 2023 7:32 PM IST