अवैध शराब अड्डों पर छापे लगभग 5 लाख का माल जब्त

Raids on illegal liquor bases, seized goods worth about 5 lakhs
अवैध शराब अड्डों पर छापे लगभग 5 लाख का माल जब्त
गोंदिया अवैध शराब अड्डों पर छापे लगभग 5 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया). तिरोड़ा पुलिस ने होली के त्यौहार से पूर्व अवैध व्यवसायों पर लगाम लगाने एवं त्यौहार के दौरान सार्वजनिक शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 1 मार्च को शहर के संत रविदास वार्ड में अवैध शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। पहली कार्रवाई में सुमित भीमराव झाडे के शराब अड्डे से 2 अवैध शराब हाथ भट्ठी एवं 40 हजार 400 रुपए मूल्य का 9 बोरी महुआ सड़वा, शीला विनोद खरोले के अड्डे से 52 हजार रुपए मूल्य का 13 बोरी महुआ सड़वा, दिलीप घनश्याम बरीयेकर के अड्डे से 1 लाख 68 हजार रुपए मूल्य का 42 बोरी महुआ फूल सड़वा, श्यामराव श्रीराम झाडे के अड्डे से 48 हजार रुपए मूल्य का 12 बोरी सड़वा एवं मिलन कुवरदास बिंझाडे के अवैध शराब अड्डे से 1 लाख 44 हजार रुपए मूल्य का 36 बोरी महुआ सड़वा बरामद कर उसे पंचांे के समक्ष घटना स्थल पर ही नष्ट किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम के तहत तिरोड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाडे के मार्गदर्शन मंे पुलिस हवलदार नितेश बावने, पुलिस नायक श्रीरामे, पुलिस कर्मी सपाटे, हीरापुरे एवं शेख ने की है। 

Created On :   2 March 2023 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story