विरोध-प्रदर्शन के बाद रेल सीटीआई को फोर्स लीव

Rail CTI forced leave after protests
विरोध-प्रदर्शन के बाद रेल सीटीआई को फोर्स लीव
विरोध-प्रदर्शन के बाद रेल सीटीआई को फोर्स लीव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन पर टिकट चैकिंग स्टाफ और रेल यूनियन के विरोध-प्रदर्शन के बाद सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने मुख्य टिकट निरीक्षक (डी) मनोज शर्मा को फोर्स लीव पर भेज दिया है। इस दौरान उनका काम राजेन्द्र अरोरा देखेंगे। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों श्री शर्मा का अवकाश को लेकर टीटीआई चंद्रशेखर राय के साथ विवाद हो गया था, जिसके कारण श्री राय की तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद चैकिंग स्टाफ ने सीनियर डीसीएम से मुलाकात कर श्री शर्मा के रवैए को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। जिसे गंभीरता से लेने के बाद सीनियर डीसीएम ने श्री शर्मा को फोर्स लीव पर भेजने का निर्णय लिया है लेकिन जो शिकायतें श्री शर्मा के खिलाफ की गई हैं, उसकी जाँच की जाएगी और आने वाले दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जानकारों का कहना है कि चैकिंग स्टाफ में गुटबाजी का दौर चल रहा है। पिछले दिनों भी टीटीई लॉबी में तोडफ़ोड़ हुई थी, जिसके बाद वहाँ पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक (डी) एके रावत को हटा दिया गया था और उनके स्थान पर मनोज शर्मा को मुख्य टिकट निरीक्षक (डी) का कार्यभार सौंपा गया। श्री शर्मा ने काम सँभालने के बाद टिकट चैकिंग स्टाफ की मनमानी पर लगाम कसना शुरू किया तो उनका विरोध शुरू हो गया। इसी बीच सीनियर डीसीएम ने कमजोर प्रदर्शन करने वाले 14 ऐसे टिकट निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की थी, साथ ही मनमानी करने वाले कुछ टिकट निरीक्षकों को मदन महल स्टेशन भेज दिया। जिससे विरोध का स्वर और ऊँचा हो गया। गत दिवस  ऑल इंडिया टिकट चैकिंग स्टाफ ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के साथ मिलकर मुख्य टिकट निरीक्षक (डी) मनोज शर्मा को हटाने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
 

Created On :   31 Oct 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story