व्यापारी से रेल कर्मी व उसकी पत्नी ने की धोखाधड़ी - 48 टन लहसुन ली नहीं चुकाए लाखों रुपये

Railway officer fraud from vegetable businessman,not pay garlic money
व्यापारी से रेल कर्मी व उसकी पत्नी ने की धोखाधड़ी - 48 टन लहसुन ली नहीं चुकाए लाखों रुपये
व्यापारी से रेल कर्मी व उसकी पत्नी ने की धोखाधड़ी - 48 टन लहसुन ली नहीं चुकाए लाखों रुपये

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे में कार्यरत एक कर्मचारी एवं उसकी पत्नी द्वारा 48 टन लहसुन खरीदने के बाद उसका पेमेंट नहीं कर धोखेबाजी करने का एक मामला विजय नगर थाने में दर्ज कराया गया है। आरोपी पीके मंडल एवं उनकी पत्नी भास्मति मंडल के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया गया है। 

शॉपी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर फर्म

इस मामले में विजय नगर पुलिस ने जानकारी दी है कि  महादेव ट्रेडिंग के  अनूप कोडवानी ने लिखित शिकायत की थी  कि उसका कृषि उपज मण्डी में  लहसुन, प्याज व आलू का व्यवसाय है। उसके पास रेलवे में सहायक अकाउंटेंट प्रभाकांत मंडल 16 दिसम्बर 2018 को अपनी पत्नी  भास्मति मण्डल के साथ दुकान पर आये एवं 48 टन लहसुन खरीदने की इच्छा जाहिर की। उसने बताया कि उसकी पत्नी की अंकित अपार्टमेंट नेपियर टाउन में शॉपी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर फर्म है।  25 दिसम्बर को गाड़ी में लहसुन लोड करा कर पीके मण्डल तथा उसकी पत्नी एवं बेटा तीनों ले गये, पीके मण्डल ने गारंटर बतौर उसे 1 चैक  2 जनवरी का दिया। उसकी पत्नी भास्मति मण्डल ने 4  लाख 30 हजार रुपये का चैक 2 जनवरी का दिया।  बाद में  पीके मण्डल ने फोन कर बताया ईरोड वाली पार्टी से सौदा कैंसल हो गया है गाड़ी 1-2 दिन बाद कोयम्बटूर ले जाना है, दूसरे दिन गाड़ी कोयम्बटूर ले गया  शाम को टांसपोर्टर ने उसे फोन कर बताया कि गाड़ी खाली नहीं हो रही है। उसने पीके मण्डल से बात की जिसने बताया कि इस पार्टी से भी सौदा कैंसल हो गया है अब गाड़ी बैंगलोर ले जाना है। ड्राइवर  द्वारा माल खाली करने व भाड़ा देने हेतु दबाव बनाया जाने लगा। 

खुदकुशी कर लूंगा 

सौदा कैंसल हो जाने के बाद पीके मण्डल रोते हुये बोला मेरे पास अभी रुपये नहीं हैं, मैं आत्महत्या कर लूंगा। उसने कहा कि वह बाद में पैसा दे देगा। गाड़ी का कुल भाड़ा 1 लाख 30 हजार रुपये बन रहा था, उसने मानवता के नाते अपनी पार्टी से बैंगलोर में भाड़ा दिलवाया। 

पेमेंट नहीं किया 

जब पीके मंडल से पैसों की मांग की गई तो उसने पेमेंट नहीं किया। उसके द्वारा कुल  5 लाख 60 हजार रुपये की पेमेंट नहीं कर धोखा दिया गया। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच प्रारंभ कर दी है। 
 

Created On :   23 July 2019 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story