Jabalpur News: बीमित को नहीं मिल रहा हार्ट के इलाज की राशि का भुगतान

बीमित को नहीं मिल रहा हार्ट के इलाज की राशि का भुगतान
  • पॉलिसीधारक का आरोप: आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी दे रही धोखा
  • कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।

Jabalpur News: पॉलिसीधारक को क्लेम न देना पड़े इसके लिए बीमा कंपनी द्वारा अनेक प्रकार की गलतियां निकालकर परेशान किया जाने लगता है और बाद में क्लेम न देने के अनेक रीजन मेल किया जाता है। ऐसी ही शिकायत महाराष्ट्र नीरी रोड नागपुर निवासी मीरा एच बजाज ने की है। उन्होंने बताया कि आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 31-24-0193341-00 का प्रीमियम भी समय पर जमा करते आ रहे हैं।

स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इलाज के दौरान आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंट में कैशलेस के लिए मेल किया गया तो उन्होंने कैशलेस रिजेक्ट कर दिया और बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान का वादा किया गया था। बीमित ने सारे तथ्य दिए पर जिम्मेदार अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। उन्हें अपने खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ा।

इलाज के बाद बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट किया गया तो आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने जल्द भुगतान का दावा किया और बाद में यह कहते हुए कैशलेस रिजेक्ट कर दिया कि उन्हें बीपी व शुगर था इसलिए बीमा कंपनी द्वारा क्लेम नहीं दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ धोखा किया गया है। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   1 Sept 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story